Techno Spark Go 2024: लांच हुआ सस्ते दाम मे बेहतरीन फीचर के साथ Techno Spark फोन

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी TECNO ने अपने इस बजट स्मार्टफोन Techno Spark Go 2024 को 4 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.Techno Spark Go 2024 इस साल जनवरी में लॉन्च हुए Techno Spark Go 2023 का अपडेटेड वर्जन होगा जो की इंडिया में शुरुआती प्राइस 6699 रूपए में लॉन्च हुआ है.

Tecno Spark Go 2024
Techno Spark Go 2024

Techno Spark Go 2024 को मलेशिया और फिलिपींस में रिसेंटली लांच किया गया है जो की टेकनो स्पार्क 2023 का अपडेटेड वर्जन है जिसे पिछले साल जिसे इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था।
Techno Spark Go 2023 का मॉडल मीडियाटेक हेलिओ A 22 SoC और 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है।जो की 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता था।
लेकिन 2024 का मॉडल सिमिलर बैटरी और सिमिलर चार्जिंग स्पीड स्पेसिफिकेशन के साथ आया लेकिन 2024 में इसके चिपसेट में बदलाव है।

Tecno Spark Go 2024 Specifications And Features

Tecno Spark Go 2024 में 6.6 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले , 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और एप्पल की डायनेमिक आइसलैंड की तरह दिखने वाला एक डायनेमिक पोर्ट है जो की टॉप ऑफ द स्क्रीन मौजूद रहेगा। हार्डवेयर पर नजर डालें तो Tecno Spark Go 2024 में UniSoC T606 SoC चिपसेट के साथ Mali G57 GPU और 4GB रैम के साथ आया है जिसे वर्चुअल 8GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है और फोन में 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 1 टीवी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

FeatureSpecification
Display6.6-inch Full HD LCD Display
Refresh Rate90 Hertz
Dynamic PortTop of the screen, resembling Apple’s Dynamic Island
ProcessorUniSoC T606 SoC
GPUMali G57 GPU
RAM4GB
Expandable RAMextension up to 8GB
Storage128GB Inbuilt Storage
Expandable StorageUp to 1TB

Tecno Spark Go 2024 ORERATING SYSTEM

फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड एंड्राइड T GO है जो की एक काम पावर और स्पेस लेकर वर्क करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Tecno Spark Go 2024 CAMERA

Tecno Spark Go 2024

फोन में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और AI स्पेसिफाइड कैमरा है और अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेंटर पंच होल में 8 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद है।

REDMI 13C 5G LAUNCH DATE: आ रहा REDMI का सस्ता फोन, जाने फीचर, कैमरा और बहुत कुछ

BATTERY AND CHARGER

फोन की बैटरी 5,000 mAH और 10 वोट का चार्जिंग सपोर्ट करेगी फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी मौजूद है.

फोन ड्यूल सिम सपोर्टेड है लेकिन केवल 4G को सपोर्ट करता है साथ में वाई-फाई ब्लूटूथ GPS मैजूद है अब देखना है यह इंटरेस्टिंग होगा कि क्या यह फोन अपने पिछले साल के भाई को पछाड़कर आगे सेल्स में आगे जा सकता है।

FeatureSpecification
Battery Capacity5,000 mAh
Charging Support10V Charging Support
Charging PortType-C Charging Port
Fingerprint SensorSide-mounted Fingerprint Sensor
SIM SupportDual SIM Support
Network Support4G
ConnectivityWi-Fi, Bluetooth, GPS
Competitive AdvantageDual SIM, Fingerprint Sensor, 4G Support, Various Connectivity Options

Tecno Spark Go 2024 PRICE

Tecno ने भारत में Tecno SPARK GO 2024 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो 7,399 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।

BrandModelLaunch LocationLaunch PriceRAMStorage
TecnoTecno SPARK GO 2024India₹7,3993GB64GB

Tecno Spark Go 2024 Price, Availability

यह फोन 4 कलर में उपलब्ध होगा
→अल्पेंगो गोल्ड
→ग्रेविटी ब्लैक
→ स्क्रीन मैजिक
→स्किन मिस्ट्री व्हाइट

Tecno Spark Go 2024 का 4GB 128 वेरिएंट के साथ मलेशिया में रॉकी 7200 में लॉन्च हुआ है और अगर फिलिपींस की बात करें तो फोन अराउंड 6000 रुपीस के ऊपर लॉन्च हुआ है तो इंडिया में उम्मीद कर सकते हैं कि फोन का प्राइस 6000 – 7200 के बीच में रह सकता है .

Leave a comment